
मेरी प्यारी छोटी बच्ची अब तू बड़ी हो रही है
मैंने ये कविता अपनी बड़ी बेटी अनिका सिंह के तीसरे जन्मदिन पर लिखा था
मेरी प्यारी छोटी बच्ची
अब तू बड़ी हो रही है
जब तूने जन्म लिया
माँ-पापा को पूर्ण किया ।
मेरी प्यारी छोटी बच्ची
अब तू बड़ी हो रही है
तेरे क़दमों से मेरा घर गुलज़ार हुआ
तेरा हँसने से जीवन मेरा वार हुआ ।
मेरी प्यारी छोटी बच्ची
अब तू बड़ी हो रही है
जब तूने पहली बार मुझे ड़ेडा कहकर पुकारा
जीवन को नयी दिशा मिल पाया
जीवन में कुछ कर गुज़रने की
एक नई प्रेरणा तूने दी ।
मेरी प्यारी छोटी बच्ची
अब तू बड़ी हो रही है